कैलाश अन्कल का अपनी बिटिया को संदेश


दिलीप भाटिया, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।


जया बेटी, स्नेह। कोरोना को लेकर फोन पर तुम्हारी परेशानी स्वाभाविक है। जया, इस समय मम्मी पापा ने तुम्हें घर में ही कैद कर दिया है, पर बेटी घर में रह कर भी तुम इस समय का सार्थक सदुपयोग कर सकती हो। परीक्षा स्थगित होने के कारण तुम एक बार फिर रिविजन कर सकती हो ताकि स्थिति सामान्य होने पर जब परीक्षा हो तब तुम अधिक नम्बर प्राप्त कर सकती हो। इस वर्ष की कापियों से बचे हुए खाली पन्नों को निकालकर कर अगली कक्षा के लिए रफ कापी बना सकती हो। स्पीड पोस्ट से मैनें तुम्हें कुछ पत्रिकाएँ एवं बाल साहित्य की पुस्तकें उपहार स्वरूप भेजी हैं। इन्हें पढने से मनोरंजन भी होगा जानकारी मिलेगी एवं तुम्हारी बोरियत भी दूर होगी। तुम्हारी सहेली अपने जन्मदिन की पार्टी नहीं दे पा रही है। तुम्हें चित्रकला में रुचि है। अपने हाथ से एक सुंदर सा बधाई कार्ड बनाकर पापा को दे सकती हो। वे अपने स्मार्ट फोन से फोटो लेकर उसके पापा को वाट्सएप पर भेज देगें। फोन पर उसे शुभकामना दे देना। अपने जन्मदिन पर तुम हर वर्ष स्कूल में बच्चों को कलम पेन्सिल नोटबुक देती हो। कोरोना के कारण इस समय सभी स्कूल बंद है। पर बेटी अस्पताल तो खुले हुए हैं। मरीजों को फल बिस्कुट दे सकती हो। अपनी अलमारी में से पुराने कपड़े खिलौने अलग कर रख सकती हो एवं स्थिति सामान्य होने पर जरूरतमंद बच्चों को दे सकती हो। अपने चित्र बनाने के शौक का सार्थक सदुपयोग कर पोस्टर बना सकती हो कोरोना से बचाव के लिए। पापा उन्हें सक्षम अधिकारियों को दे देंगे ताकि जनता को जागरूक करने के लिए उनका सदुपयोग किया जा सके। अपने नानाजी से कहानियाँ सुन सकती हो। रसोई में मम्मी के छोटे छोटे के काम में सहायता कर सकती हो।


बेटी घर में रहकर भी मम्मी पापा से बहुत कुछ सीख सकती हो। दुकानें बंद होने से बाजार की मिठाई चायुमिन पिज्जा नहीं मिल सकता है, पर घर में ही मम्मी के हाथ की मठरी एव लड्डू खाने पर अधिक मजा मिलेगा। परेशान मत होना। चाकलेट के लिए जिद मत करना। परेशानी का यह समय भी निकल जाएगा इस सन्कट के समय अनुशासन बनाए रखकर सरकारी तंत्र का कहना मानकर सहयोग देने की आवश्यकता है। विश्वास है कि तुम्हारे पापा के वाट्सएप पर भेजा मेरा यह पत्र तुम्हारे इस समय के अन्धकार में रोशनी की भूमिका निभाने का कार्य करेगा। स्नेह प्यार एवं आशीर्वाद।         


 रावतभाटा, राजस्थान


Post a Comment

Previous Post Next Post