शि.वा.ब्यूरो, सोनीपत। हरियाणा के मुरथल से समालखा तक 5 करोड़ी हरित पगयात्रा ने जगह जगह ग्रीन वाल आफ इंडिया का परचम लहराया। शहरों और गांवों के बीच जनक्रांति से हरितक्रान्ति लाने के लिए ग्लोबल ग्रीन पीस मिशन द्वारा संचालित सोलह सौ किलोमीटर लम्बी ऐतिहासिक पदयात्रा के माध्यम से जन सामान्य को वृक्ष के साथ जोड़ा गया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति को सम्बोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। नगर में जनक्रांति से हरितक्रान्ति के तहत पर्यावरण मित्र देवेंद्र सूरा ने अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय वृक्ष बरगद का रोपण भी किया।
बता दें कि मशरूम उत्पादन के लिए प्रख्यात् सोनीपत के नगरीय, ग्रामीण तथा औद्योगिक अंचलों मे इस सौ दिवसीय ऐतिहासिक पदयात्रा ने अपने 93वें दिन ग्रीन वाल आफ इंडिया की महत्ता को जन जन तक पहुँचाया। इस दौरान 5 करोड़ी हरित पगयात्रा को जनसाधारण का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ।