दिलीप भाटिया का संदेश, आज वक्त की है यही पुकार: सभी जन घर से करें काम


दिलीप भाटिया, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।


स्कूल, कोचिन्ग, सन्सकार शाला सब बन्द हैं। पर दिल से लाखों बच्चों से जुड़े दिलीप अन्कल की कैरियर काउंसिल की मशाल प्रज्वलित है। रावतभाटा राजस्थान के परमाणु बिजली घर से सेवानिवृत्त परमाणु वैज्ञानिक दिलीप भाटिया ने कोरोना वाइरस समय में भी विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु मोबाइल वाट्सएप का सकारात्मक सदुपयोग कर राह निकाल ली है। विद्यार्थी एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं के उम्मीदवार उनसे मोबाइल एवं वाट्सएप पर सम्पर्क कर मार्गदर्शन एवं कैरियर की अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर रहे हैं। प्रश्न पूछ कर बच्चे उनके उत्तरों की विडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं एवं अपने मित्रों सहेलियों को भी भेज रहे हैं।


दिलीप अपनी प्रकाशित पुस्तकों कैरियर एवं समय की फाइल विद्यार्थियों को वाट्सएप एवं मेल पर भेज रहे हैं। 94615 91498 पर दिलीप प्रत्येक इच्छुक के लिए उपलब्ध हैं। दिलीप का कहना है कि इस समय घर पर ही रहकर रिविजन कर एवं अपनी कमजोरी को दूर कर समय का सार्थक सदुपयोग किया जा सकता है, ताकि स्थिति सामान्य होने पर होने वाली परीक्षाओं में विद्यार्थियों को अधिक नम्बर मिल सके। वर्क होम का पालन कर दिलीप की मशाल विद्यार्थियों को रोशनी देने का सत्कर्म कर रही है एवं परमाणु नगरी रावतभाटा के नागरिकों के लिए एक मिसाल है।


Post a Comment

Previous Post Next Post