विभिन्न विद्यालयो मे चलाया गया एन्टी टोबेको कैम्पेन

 


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  आज एन्टी टोबेको कैम्पेन के तहत नैशनल तम्बाकू कन्ट्रोल बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंव सर्व सेवा निकेतन दिल्ली के सौजन्य से जिले के विभिन्न विद्यालयो मे रेडियो एसडी 90.8 एफएम के द्वारा चलाया जा रहा है। जैसे जैन कन्या इण्टर काॅलेज, मु0नगर, तारा चन्द वैदिक पुत्री डिग्री काॅलेज, मु0नगर, एसडी पब्लिक स्कूल, मु0नगर, गुरू बिरजानन्द इण्टर काॅलेज, मु0नगर, शिक्षा सदन कन्या इण्टर काॅलेज मु0नगर, माॅ सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल, आदि मे एन्टी टोवेको कैम्पेन का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा प्रधानाचार्य मिनाक्षी मित्तल, प्रधानाचार्य अजय कुमार, प्रधानाचार्य डाॅ कन्चन प्रभा शुक्ला ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया और तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा तम्बाकू से बचने के उपाय भी बताये। उन्होने बताया कि तम्बाकू स्वास्थ के लिए हानिकारक है जिससे कैंसर जैसी गंभीर बिमारीया होती है। अतः आप सभी तम्बाकू से दूर रहे तथा अपने आस पास के लोगो को भी इसके बारे मे बताये।



इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तम्बाकू छोड़ने तथा उससे बचने के उपाय बताये गये तथा तम्बाकू छोड़ने की शपथ दिलाई गई और साथ ही साथ युवाओं के बीच तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर राहुल, शानू, कबिर, शीखा, अमरप्रित, नंन्दीनी, अनमोल, आदि उपस्थित रहे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post