मण्डल स्तर पर होगा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन, विजयी कलाकारों को 24 से किया जायेगा पुरस्कृत


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ सूचना निदेशक शिशिर ने सूचित किया है कि मण्डल स्तर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होेने बताया कि विजयी कलाकारों को उ0प्र0 दिवस के अवसर पर 24 जनवरी से 26 जनवरी 2020 पर पुरस्कृत किया जायेगा। 


  उन्होने कहा कि प्रतियोगिता का नाम उ0प्र0 दिवस 2020 सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगा। प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृति विभाग उ0प्र0 तथा सहयोगी स्थानीय जिला प्रशासन होगा। इस प्रतियोगिता में उ0प्र0 के कलाकार ही सम्मिलित हो सकेंगे। सभी प्रतियोगिता कलाकारों को अपना स्वयं का वाद् यन्त्र, वेशभूषा तथा अन्य सामग्री जिसे प्रतियोगिता हेतु उचित समझा जायेगा लाना होगा। प्रतियोगिता स्थल पर केवल ध्वनि उपकरण ही आयोजक द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रतियोगिता की अवधि अधिकतम 20 मिनट होगी। प्रतियोगिता का मूल्यांकन तीन श्रेणियों में पृथक-पृथक होगा जिनके कुल योग के आधार पर किया जायेगा। विषयवस्तु, वेशभूषा तथा वाद्म यन्त्र, प्रस्तुति की तीन श्रेणियों में प्रत्येक में 20-20 अंक अधिकतम होंगे जिसमें कुल योग 60 के आधार पर मूल्यांकन होगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में मण्डलायुक्त द्वारा नामित अपर आयुक्त अथवा अपर जिलाधिकारी अध्यक्ष, मण्डलायुक्त द्वारा नामित कला क्षेत्र के तीन विशेषज्ञ, आकाशवाणी, दूरदर्शन अथवा विश्वविद्यालय से लिये जा सकते है। संस्कृति विभाग द्वारा नामित 2 सदस्य विशेषज्ञ विभागीय कर्मचारी/अधिकारी एवं मण्डलीय जिला सूचना अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। प्रतियोगिता में समूह गायन, समूह लोक नृत्य तथा पारम्परिक लोक नाट्य की विधाएं सम्मिलित है। गायन के दल में न्यूनतम 6 तथा अधिकतम 8 सदस्य होंगे, लोक नृत्य के दल में न्यूनतम 13 तथा अधिकतम 16 सदस्य होंगे, लोक नाट्य में न्यूनतम 20 तथा अधिकतम 25 सदस्य होंगे।



 उन्होने बताया कि भरे हुए आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 है। आवेदन-पत्र संस्कृति विभाग की वेबसाईट www.upculture.up.nic.in पर प्राप्त कर, संबंधित मण्डल के जिला सूचना अधिकारियों को जमा करेंगे। 22 जनवरी 2020 को प्रातः 11ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक निर्धारित स्थान पर प्रतियोगिता होगी। 23 जनवरी 2020 को विजयी प्रतिभागी दलों की सूची संस्कृति विभाग को मेल द्वारा भेजी जायेगी। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी कलाकार दल के सदस्य दल नायक के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन 20 जनवरी 2020 तक संबंधित मण्डल मुख्यालय के जिला सूचना अधिकारी को अवश्य जमा करा दें। प्रारूप संस्कृति विभाग की वेबसाईट www.upculture.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा। जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता का दिनांक और प्रतियोगी का क्रम 22 जनवरी तक संबंधित को अवगत करा दिया जायेगा। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिये कोई शुल्क देय नही है। प्रतियोगियों को प्रतियोगिता स्थल तक स्वयं अपने साधन से आना जाना होगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय तीन पुरस्कार दिये जायेंगे। सभी विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे। प्रथम पुरस्कार प्राप्त दल को 24-26 जनवरी 2020 को आयोजित उ0प्र0 दिवस के अवसर पर प्रस्तुति का अवसर भी दिया जायेगा। आवेदक दल को केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन अथवा अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं द्वारा आयोजित किये जाने में कार्यक्रमों में कम से कम तीन आयोजनों में सम्मिलित होने का प्रमाण संलग्न करना होगा। संलग्न प्रमाण-पत्रों के आधार पर ही संस्कृति प्रतियोगिता में सम्मिलित होने, न होने का निर्णय करेगी। समिति का निर्णय अन्तिम तथा बाध्यकारी होगा तथा विवाद की स्थिति में मण्डलायुक्त का निर्णय अन्तिम एवं मान्य होगा। अश्लील नृत्य तथा गायन प्रतियोगिता के अयोग्य माना जायेगा तथा प्रस्तुति तुरन्त रोक दी जायेगी। लखनऊ में आयोजित 24-26 जनवरी 2020 के कार्यक्रम में प्रथम विजयी कलाकार दल के सम्मिलित किये जाने पर आने जाने का किराया, रहने, भोजन की व्यवस्था तथा  उचित मानदेय भी यथानुसार किया जायेगा। जिस प्रतियोगिता में 5 से कम दलों के आवेदन प्राप्त हो उन्हें निरस्त कर दिया जायेगा, परन्तु जनजातिय दलों में तीन दलों की प्रविष्टि के बाद भी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। मण्डलीय जिला सूचना अधिकारी प्रतियोगिता के फोटो और वीडियो प्रचार-प्रसार के लिये बनायेंगें उसकी एक काॅपी संस्कृति विभाग को भी उपलब्ध करायी जायेगी। संबंधित मण्डल के जिला सूचना अधिकारी द्वारा समस्त आवेदन पत्रों को प्राप्त करना, टेबुलेशन तथा प्रतियोगिता के आयोजन के उत्तरदायित्व के साथ प्रतियोगी कलाकारों का विवरण मण्डलायुक्त महोदय के माध्यम से संस्कृति विभाग को सम्प्रेषण होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post