अमजद रजा, ककरौली। ठिठुरती सर्दी से बचाव के लिए सरकार ही नहीं, बल्कि अनेक समाजसेवी संगठन व व्यक्तियों द्वारा मानवता की मिसाल बनने का सराहनीय कार्य लगातार किया जा रहा है, इसके तहत सक्षम लोग वंचितों व जरूरतमंदों को गरम कपड़े उपलब्ध कराकर हाड़ कंपकपा देने वाली सर्दी से उनकी परेशानियों को कम करने का प्रयास लगातार कर रहे हैं।
इसी कडी में बेहडा सादात के प्रधान नरेन्द्र सिंह चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक भोपा राम मोहन शर्मा, धानोपलाल सिंह, मुसतकीम अंनसारी, माया चौधरी, बबलू चैधरी, टोनी राजपूत व मुन्ना अंनसारी आदि ने लगभग 300 कम्बलों का वितरण किया। इस अवसर पर सुमित्रा देवी, मुनीदेवी, सतोश देवी, शाईता, खुर्शीद, दीवानी, सहजाद, मांगेराम, नीना, सतोष, सुमीता, मरेमवती, सतोश धीमान, मुबारिक, सलमा, रीहान, सुक्खा आदि ने कम्बल प्राप्त करके सीओ राममोहन शर्मा व ग्राम प्रधान नरेन्द सिंह चौधरी सहित सभी दानदाताओं की मुक्तकंठ से प्रसंशा की।