शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सूचना निदेशक शिशिर ने आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग मुख्यालय के नव निर्वाचित उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री रामराज दुबे भी मौजूद थे।
सूचना निदेशक ने शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि चुने गये पदाधिकारी कर्मचारी हितों के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सेवा संबंधी जो मामलों को उनके प्रकाश मे लाये जायेंगे, उसका प्राथमिकता से निस्तारण कराया जायेगा। जहां तक सम्भव होगा निदेशालय स्तर से कर्मचारियों की समस्याओं के निदान को प्राथमिकता दी जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को एक साथ मिलकर टीम भावना से कार्य करना चाहिए।
बता दें कि विगत 30 दिसम्बर को सम्पन्न हुए उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के चुनाव में अश्वनी पाण्डेय अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे, उपाध्यक्ष के दो पद पर हुए चुनाव में अनिल कुमार एवं राकेश यादव विजयी घोषित किये गये थे। महामंत्री पद पर पीएन पाण्डेय निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनके अलावा रवि कुमार संयुक्त मंत्री, रजनीश शर्मा संगठन मंत्री, राधेश्याम मौर्य कोषाध्यक्ष, हरेन्द्र सिंह प्रचार मंत्री तथा अरूण शर्मा आडिटर पर निर्वाचित हुए है। शंकर प्रसाद, धमेन्द्र तिवारी, महेश कुमार शर्मा, जाबिर तथा पंकज को सदस्य चुना गया है।
इस मौके पर विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार पाण्डेय, उप निदेशक दिनेश कुमार सहगल, सहायक निदेशक राम मनोहर त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
UP