ट्रेनिंग पर जाएंगे यूपी के 42 आईएएस अफसर








शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। प्रशासिनक दक्षता और अधिक विकसित करने के उद्देश्य से प्रशासनिक अकादमिक मसूरी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश 42 आईएएस अफसरों को बुलाया गया है। ट्रेनिंग आगामी 9 मार्च से 19 अप्रैल तक मसूरी में होगी। ट्रेनिंग के दौरान दूसरे आईएएस अफसरों को प्रशिक्षण पर जा रहे अफसरों का चार्ज दिया जायेगा।
यूपी नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने जारी आदेश में उन्नाव डीएम देवेंद्र पांडेय, गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडेय समेत कई डीएम के नाम शामिल हैं। जारी आदेश के अनुसार एनपी सिंह, दीप चंद्रा, इंद्र विक्रम सिंह, मानवेंद्र सिंह, नागेंद्र प्रताप, राकेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश आर्य, ओम प्रकाश राय, संजय कुमार सिंह प्रथम, सुधा वर्मा, सुरेंद्र राम, उदय भान त्रिपाठी, अरुण प्रकाश, चंद्र प्रकाश सिंह, दिनेश चंद्रा, डॉ अरविंद चैरसिया, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, हरी प्रताप सिंह, मंगला प्रताप सिंह, मनोज कुमार, नीरज शुक्ला, राधेश्याम, राजाराम, राजेश पांडेय, राजेश कुमार राय, राजेश कुमार त्यागी, राजेश कुमार मिश्रा, राकेश कुमार प्रथम, राम नारायण सिंह यादव, राम सिंहासन प्रेम, रणविजय यादव, रेनू तिवारी, संतोष कुमार, शेषमणि पांडेय, उमेश मिश्रा और उमेश प्रताप सिंह आदि ट्रेनिंग पर जाएंगे।




 



 















ReplyForward







Post a Comment

Previous Post Next Post