श्रीराम काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज श्रीराम काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ लक्ष्य गीत के माध्यम से किया गया। इसके पश्चात स्वयं सेवक/सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई एवं पौधा रोपण किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बायोसाइंस विभागाध्यक्ष डा0 अश्वनी कुमार, ने स्वयं सेवक एवं सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में शहरों में बढते उद्योगो, मोटर गाडियों के धुएं, ईंधन दहन के कारण वायु प्रदूषित होती जा रही है। इनसे हवा में जहरीली गैसें और अन्य ठोस पदार्थ जैसे- कालिख आदि भी मिल जाते है। इससे शहरी मनुष्यों में मानसिक तनाव, श्वसन एवं आॅंखों की बीमारियाॅं होने का खतरा हो जाता है। हमारे पास अभी भी समय है जब हम अपने पर्यावरण की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिये जाग जाये। इसके लिये वायुमण्डल को प्रदूषित करने वाले उद्योगों को शहरों से दूर स्थापित करना चाहिये और उनकी चिमनियों से निकलने वाले धूएं का छानकर वायुमण्डल में निकाला जायें। 
कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि अब पर्यावरणीय समस्याओं, प्रदूषण एवं असन्तुलन की बातें सिर्फ वैज्ञानिकों एवं पुस्तकों तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिये बल्कि हर नागरिक को जिम्मेदारी लेनी होगी एवं भागीदार बनना होगा तो आइये हम सभी इस वक्त यह शपथ ले कि प्रत्येक मनुष्य एक पौधा लगायें और आवश्यकतानुसार जल का इस्तेमाल करें। 
श्रमदान के पश्चात बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अश्विनी कुमार ने स्वयं सेवक एवं सेविकाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में व्यक्ति के विकास के लिए विभिन्न आयामो की तलाश की आवश्यकता है। यह कार्य शिक्षा के द्वारा ही सम्भव है। जब तक हम नये-नये अनुसंधान करके बहुआयामी उद्देश्यो को प्राप्त नहीं कर सकते तब तक हम पूर्ण विकास की ओर अग्रसर नहीं होगे। शिक्षा के उद्देश्यो पर चर्चा करते हुए डा0 अश्विनी ने कहा कि आज समविकास की आवश्यकता है जब तक बालक में शारीरिक, मानसिक, बौधिक, चारित्रिक एवं नैतिक विकास समान रूप से नही होगा तब तक हमारे व्यक्तित्व का विकास संभव नहीं है। 
ललित कलां विभाग के प्रवक्ता आशिष कुमार ने स्वयं सेवक एवं सेविकाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि 24 सितम्बर 1969 को राष्ट्र पिता महात्मा गाॅंधी की जन्म शताब्दी से राष्ट्रीय सेवा योजना का कारवंा प्रारम्भ हुआ है। वर्तमान में पूरे देश में 45 लाख से ज्यादा स्वयं सेवक सामुदायिक विकास के कार्यो में लगे है। साथ ही इन्होंने स्वयं सेवकों का आहवान किया कि समाज की भलाई के लिये उनके द्वारा उठाया गया एक भी सकारात्मक कदम देश का रचनात्मक निर्माण करेंगा। अतः प्रत्येक स्वयं सेवक अपने आस-पास के क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं के प्रति आम जनमानस को जागरूक करें ताकि लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। 
 शिविर के सफल संचालन में प्रवक्ता संदीप राठी, पूजा चैधरी, अकांक्षा कुशवाहा, मौ0 युसूफ, ऋषभ भारद्वाज, नैना गर्ग, अंशिका, नितिन गोयल, अक्षय कुमार, उजमा, अंतिका गौतम, अर्चित गर्ग आदि का विशेष योगदान रहा।  


Post a Comment

Previous Post Next Post