जनपद में प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना संचालित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप कृषि निदेशक ने कहा है कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के शासनादेश संख्या-6/2019/07-- भा०स०/ 12-5-2019-सा-01/2019 दिनांक 05 फरवरी 2019 एवं प्रमुख्य सचिव, कृषि विभाग उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश संख्या-08/2019/204/12-5-2019-सा-01/ 2019 दिनाक 06 फरवरी 2019 के द्वारा लघु एवं सीमान्त किसानो की आय बढाने हेतु "प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि (पी०एम०-किसान) योजना जनपद में संचालित की जा रही है।


उन्होंने बताया कि  कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश, कृषि भवन, लखनऊ महोदय द्वारा अपने कार्यालय पत्रांक- 479 दिनांक- 16.01.2020 के द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भारत सरकार स्तर पर INTERACTIVE VOICE RESPONSE SYSTEM (IVRS) आधारित काल सेण्टर की शुरूआत हुई है, जिसका टोल फ्री नम्बर- 1800-11-5526 एंव 155261 हैं। कृषक योजनान्तर्गत धनराशि के अन्तरण की स्थिति की जानकारी अपने आधार नम्बर अथवा पंजीकृत मोबाईल नम्बर (10 डिजिट) का प्रयोग कर ज्ञात कर सकते हैं। यह सुविधा दोनो भाषाओं- अंग्रेजी व हिन्दी में उपलब्ध है।


Post a Comment

Previous Post Next Post