अमजद रजा, मोरना। मुजफ्फरनगर के मोरना क्षेत्र में तेंदुए का लगातार जारी है। गेंहू के खेत की रखवाली करने गए किसान पर तेन्दुए ने हमला कर दिया। कम्बल में लिपटे किसान की बामुश्किल जान बच पायी। तेन्दुए की सूचना पर सेंकडों ग्रामीण इकट्ठा हो गए मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने ग्रामीणों को सुरक्षा का आश्वासन दिया वहीं घण्टो बाद भी वन कर्मचारियों के न पहुँचने पर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया
बता दें कि मोरना निवासी राकेश खटीक शुकतीर्थ स्थित फिरोजपुर मार्ग पर ठेके पर जमीन लेकर खेती करता है। बुधवार देर शाम राकेश अन्य किसानों के साथ गेंहू के खेतों की रखवाली करने गया था। राकेश खटीक गन्ने के खेत की मेढ़ पर लघुशंका करने लगा और अन्य साथी किसान थोड़ा आगे चले गए। तभी तेन्दुए ने उस पर हमला कर दिया कम्बल में लिपटा किसान जोर जोर से चिल्लाया तो चीख पुकार सुनकर गौड़ीय मठ आश्रम के संचालक स्वामी भक्ति भूषण जी महाराज शिष्यों संग उधर दौड़ पड़े और शोर सुनकर तेंदुआ घने जंगल की ओर भाग गया। तेन्दुए द्वारा किसान को दबोच लेने की सूचना पर सैंकड़ों किसान लाठी डंडों लेकर जंगल मे दौड़ पड़े मौके पर पहुँचे, लेकिन तेंदुए का कुछ पता नहीं चला।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस चौकी के प्रभारी जगपाल सिंह व वन विभाग के शबी हैदर वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और तेंदुए की तलाश की, मौके पर तेंदुए के पंजों के निशान मिले, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। इससे पहले थाना क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग तथा ककरौली थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर के जंगल में पहले से ही तेंदुए के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत बनी है और किसान भय के चलते टोली बनाकर खेतों पर जा रहे है।
तेन्दुए द्वारा किसान पर हमला करने की घटन से ग्रामीणों में दहशत है। क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा ने ग्रामीणों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए तेन्दुए पर जल्दी ही काबू पाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान नीरज राॅयल शास्त्री, उत्तम, राजेश, शोभित, काॅन्स्टेबल मोहित, शाहिद, अमित कुमार, जयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।