शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार दिनांक 17.06.2019 को वाहन संख्या यू0पी0-12ए.टी. 1201 मुजफ्फरनगर डिपो से जाट कालोनी निकट भगत जी स्वीट जनपद मुजफ्फरनगर में घटित दुर्घटना एवं 27.06.2019 को वाहन संख्या यू0पी0-11 ए.टी. 6317 मुजफ्फरनगर डिपो से आनन्द हाॅस्पिटल के आगे भोपा रोड जनपद मुजफ्फरनगर में घटित दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को नामित किया गया।
यदि कोई व्यक्ति, जनसाधारण, सभासद, घटना का चश्मदीद व्यक्ति आदि अपना लिखित या मौखिक बयान, जानकारी इस दुर्घटना के सम्बन्ध में देना चाहता हे तो दिनांक 30.01.2020 तक किसी भी कार्यदिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के न्यायालय में उपस्थित होकर उपलब्ध करा सकता है।
Tags
Muzaffarnagar