शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद के लिए नियुक्त तीन योग, हैप्पीनेस कोर्स शिक्षिकाओं का स्वागत सम्मान समारोह प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर लूथरा के आवास पर बीती शाम सत्संग भजन के साथ आयोजित किया गया सत्संग भजन समारोह में भजन गायक इंजीनियर ललित शर्मा, धीरज बत्रा, सोनिया लूथरा, व मुकुल दुआ ने एक से बढकर एक भजन की प्रस्तुति देकर सभी को मोह लिया।
रविवार बीती रात को प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर लूथरा के आवास भोपा रोड पर आर्ट अंाफ लिंविग की कोर्डिनेटर प्रथम, श्रीमति सोनिया लूथरा ने जनपद मे आई तीन योग शिक्षकों पूनम शर्मा, प्रीति नारंग, योग मदिर संचालक अनिता गुप्ता के सम्मान मे स्वागत समारोह व संतसग का आयोजन किया ।
समारोह मे पूनम शर्मा, प्रीति नारंग, अनिता गुप्ता को फूल माला पहनाकर सभी ने स्वागत किया। कोडिनेटर प्रथम, आर्ट ऑफ लिंविग सोनिया लूथरा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि अब जिले के लोग बडे पैमाने पर कई स्थानो पर योग सुदर्शन क्रिया, हैप्पीनेस कोर्स सीख सकेगे ओर योग की प्राचीन विधि को घर घर तक पहुचाने का काम करेगे । ये सभी लोगो को योग से जोडेगी। उन्होने बताया कि तीनो आर्ट ऑफ लिंविग की नई शिक्षिक उच्च योग्यताधारी है।
स्वागत समारोह के बाद भजन संन्ध्या का खुबसूरत आयोजन किया गया। गायिका व कोडिनेटर सोनिया लूथरा ,ललित शर्मा, मुकुल दुआ, संजीव जलोत्ररा ने एक से बढकर एक भजन की प्रस्तुति देर रात तक दी। सभी ने तालिया बजाकर संत्सग का आनन्द लिया।
समारोह मे इस दौरान हीरालाल लूथरा , डा0 सुधीर लूथरा सोनिया लूथरा,गोपाल जी ,दिनेश शर्मा, जतिन सिंधि, विनित गोयल, राजीव जलोत्ररा धीरज, पंकज, स्नेहा बख्शी ,विक्की पूूनम, ज्योति, शिखी शर्मा, टीना बत्ररा, सीमा शर्मा आदि अनेक नागरिक व आर्ट ऑफ लिविग के सभी योग टीचर डीडीसी सदस्य शामिल रहें।