शि.वा.ब्यूरो, जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शहर में रात्रि भ्रमण कर अलाव तथा रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने रोडवेज तिराहा, जेसीज चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराह, सिटी स्टेशन, चहारसू चौराहा, भण्डरी रेलवे स्टेशन पर अलाव जलाने तथा बस स्टेशन, सिटी स्टेशन एवं भण्डरी स्टेशन पर बने रैन बसेरे का निरीक्षण भी किया। जिला अस्पताल व महिला अस्पताल पर अस्थायीं रैन बसेरा का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। महिला अस्पताल में रैन बसेरा की व्यवस्था न होंने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए चिकित्सा अधीक्षक को महिला अस्पताल में रैन बसेरा बनाने का निर्देश दिया तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दोनो अस्पतालों में अलाव जलाने हेतु चार-चार कुंतल लकड़ी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया साथ ही शहर के प्रमुख स्थानो पर अलाव जलवाने का निर्देश दिया। बदलापुर पड़ाव पर स्थित अस्थायी दूध मंडी में जब जिलाधिकारी दल बल के साथ पहुंचे तो दूध में पानी मिलकर बेचने वाले दूधिये भाग खड़े हुए। जिलाधिकारी द्वारा माइक से समझाने पर फिर किसी तरह दूधिये वापस आये। जिलाधिकारी ने इस दौरान उपस्थित दूधिया समाज के विक्रेताओं को दूध में पानी न मिलाने की शपथ दिलवाई और कम्बल वितरण भी किया। जिलाधिकारी ने नगर की सड़कों पर जिस गरीब, असहाय को ठिठुरते पाया उसे कंबल ओढ़ाया।
Tags
UP