घटतौली पर किसानों ने तितावी मिल के अधिकारियों को बन्धक बनाया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कछोली ग्राम के किसानों ने तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा को दूरभाष पर तितावी मिल के कांटे पर हो रही घटतौली की जानकारी दी, जिस पर बीमार होते हुए भी विकास शर्मा द्वारा फ़ोन पर ही डीसीओ से बात की और ऑपरेशन होने के बावजूद भारी सर्दी होने पर भी किसानों के बीच पहुँचे मोके पर डिप्टी रोहाना,सेक्टर इंचार्ज तितावी मिल को जमकर हड़काया इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष सतेंद्र ठाकुर व ब्लॉक अध्यक्ष कुशलवीर भी मौके पर आ गए।

सभी नेता व किसान तितावी कैन gm के विरुद्ध रिपोर्ट करने पर अड़ गए जिस पर डिप्टी रोहाना द्वारा तितावी कैन gm के पूरा मामला संज्ञान में लाने, 1500 कुंटल रोजाना के इंडेंट व भविष्य में ऐसी कोई घटतौली किसी भी सेंटर पर न हो पर उक्त दोनों अधिकारियों के आश्ववासन व माफी मांगने पर छोड़ा गया 

इस मौके पर विकास शर्मा,सतेंद्र ठाकुर, कुशलवीर,अश्विनी शर्मा,सुधीर ठाकुर,ऋषि,बिट्टू,पवन त्यागी,मामचंद,विनोद,सुभाष ,कुलदीप सुनील एवं सैकड़ो किसान मौजूद रहे!

Post a Comment

Previous Post Next Post