UP 100 पर नजर रखेगी DGP की विजिलेंस


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। लगातार सोशल मीडिया के जरिये पुलिसकर्मियों के भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रहीं हैं, जिसके चलते यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने एक विजिलेंस कमेटी गठन की है। जिसका काम यूपी 100 पर आने वाली भ्रष्टाचार की शिकायतों पर ध्यान देना होगा। यूपी 100 को मिलने वाली सभी शिकायतों को यह कमेटी गोपनीय तरीके से देखेगी फिर ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी।

जानकारों की मानें तो पुलिस की रिश्वतखोरी के मामले सामने आने से डीजीपी काफी चिंतित हैं। जिसकी वजह से उन्होंने एक विजिलेंस कमेटी गठित की,  जिसका काम केवल यूपी 100 में लगातार आ रही शिकायतों पर नजर रखना होगा। कमेटी इस बात का भी ध्यान रखेगी कि इस एरिया से शिकायतें सबसे ज्यादा मिल रहीं हैं। एडीजी लोक शिकायत की अध्यक्षता में गठित कमेटी यूपी 100 पर आने वाली पुलिसकर्मियों की शिकायतों की भी मानीटरिंग करेगी। भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कमेटी गोपनीय जांच कराएगी।


डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। किसी भी भ्रष्टाचारी को ऐसे ड्यूटी करने नहीं दिया जाएगा। इससे पूरी विभाग की छवि खराब होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post