शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं व कार्यदायी संस्थाओं के साथ 50 लाख से ऊपर की विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारिओं को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्याे की गति में तेजी लायी जाये। उन्होंने कहा कि सडक, बिजली, पानी और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी और पात्र व्यक्तियों तक पंहुचाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करते समय पूर्ण तैयारी व जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित हो। उन्होने कहा कि विकास कार्याे में जनपद में समयबद्ध और तेजी से कार्य पूर्ण करे। उन्होने कहा कि पूर्ण परियोजनाओं को सम्बन्धित विभाग को तत्काल हैण्डओवर करे।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभाग की संचालित परियोजनाओं को मौके पर जाकर देख कि कार्य गुणवत्तापरक तथा मानक के अनुरूप हो रहा है अथवा नही। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुचाने के लिए ग्राम वासियों को बिजली की आपूर्ति, पेयजल एवं अन्य सभी आवश्यक बुनियादी सुंविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संचालित योजनाओं को समय से पूर्ण कराये। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि विकास कार्यो मे किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने अधिकारियों से कहा कि जनपद में किये जा रहे विकास-निर्माण कार्यो का निरीक्षण स्वंय भी करें और थर्ड पार्टी निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने ने कहा कि विकास कार्य समय सीमा के अन्तर्गत तथा मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये।
जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, एमएसडीपी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग द्वारा शुक्रताल में कराये जा रहे निर्माण कार्येा तथा जल निगम की पाईप पेयजल परियोजना की भी समीक्षा की। उन्होने परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाते हुए परियोजनाओं को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। जिलाधिकारी ने सीएनडीएस की संचालित निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्हेाने कहा कि जिन योजनाओं में दूसरी अथवा तीसरी किस्त का पैसा शासन से नही मिला है और योजना का कार्य अपूर्ण है धनराशि की मांग व उपभोग प्रमाण पत्र तत्काल प्रेषित किये जाये। जिलाधिकारी ने सीएनडीएस द्वारा कराये जा रहे आवास निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओ का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उसकी यूसी भेजे जाने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, सहित समस्त कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।