शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सुदृढ करने के उददेश्य से उनके द्वारा बनाई जा रही सामग्री व उत्पादों को आम जन तक भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी व उनकी बिक्री के लिए नुमाईश मैदान में कल 20 अक्टूबर से सरस मेले का आयोजन किया जायेगा। जहां पर सभी स्वंय सहायता समूह अपने अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर उन्हे बेचेगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली को त्यौहार आने वाला है। इस त्यौहार पर सब अपने अपने घरों के लिए कुछ न कुछ सामान अवश्य खरीदते है। उन्होने कहा कि समूह जो भी सामान या उत्पाद तैयार करते है उन उनका सामान बेचने के लिए स्टाॅल लगाकर प्रशासन देगा, जहां उन्हे अपना सामान रखना है और बेचना है। उन्होने कहा कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति एवं उनके सामान की मार्किटंग भी होगी। उन्होने कहा कि यह सरस मेला 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के मध्य लगेगा। जो कि साय 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा।
उन्होने कहा कि दीपावली होने के कारण अधिक सामान का विक्रय भी होगा। उन्होने कहा कि मोमबत्ती, दीये, बैग, आचार, ड्रेस, दीपावली की तोरण,माला, फैन्सी दीये, लोई, गुड आदि सामानों की स्टाॅल लगाई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरस मेले में लाये जाने वाले उत्पादों की पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों की होगी। उसकों बदलने या खराब होने की स्थिति में ठीक करने की सभी जिम्मेदारी को स्वयं सहायता समूह ही सुनिश्चत करेगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, ज्वाईट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीणा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।