फार्म-18 स्नातक व फार्म-19 शिक्षक हेतु आवेदन सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर 6 नवम्बर तक 


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां तैयार किये जाने हेतु निर्वाचक नामावलियों में नाम पंजीकृत कराने का कार्य 1 अक्टूबर से प्रारम्भ हो गया है। मेरठ  खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकरण किये जाने वाले अर्ह सभी नागरिक अपना नाम सम्मिलित किये जाने के लिये समुचित फार्म-18 स्नातक व फार्म-19 शिक्षक हेतु अपना आवेदन 06 नवम्बर, 2019 को अथवा उसके पूर्व किसी भी कार्य दिवस में, अभिलेखों सहित अपने से संबंधित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पदनामित अधिकारी एवं अतिरिक्त पदनामित अधिकारी को उपलब्ध करा सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फार्म-18 (स्नातक निर्वाचन क्षेत्र) व 19 (शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) मुद्रित आवेदन पत्र मतदान केन्द्र, तहसील कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, मुजफ्फरनगर से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है। महामना मदन मोहन मालवीय इन्टर कालेज, मुजफ्फरनगर, वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला इन्टर कालेज, नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इन्टर कालेज, नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, विकास खण्ड कार्यालय, चरथावल, विकास खण्ड कार्यालय, पुरकाजी, विकास खण्ड कार्यालय, बघरा, विकास खण्ड कार्यालय, बुढ़ाना, विकास खण्ड कार्यालय, शाहपुर, नगर पालिका परिषद कार्यालय, खतौली, विकास खण्ड कार्यालय, खतौली, विकास खण्ड कार्यालय, जानसठ, विकास खण्ड कार्यालय, मोरना तथा नगर पंचायत कार्यालय, मीरापुर से फार्म-18 (स्नातक निर्वाचन क्षेत्र) व 19 (शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) मुद्रित आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है।
      फार्म-18 व 19  जमा करते समय फार्म में अंकित समस्त प्रविष्टियों को पूर्ण कर आवश्यक अभिलेख संलग्न कर उपलब्ध कराये जायेंगे। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संबंधित तहसील के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मतदान केन्द्र पर नियुक्त पदनामित/अतिरिक्त पदनामित अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post