सीएमएस का दस सदस्यीय छात्र दल जापान रवाना


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ।  सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का 10 सदस्यीय छात्र दल 'अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल-टु-स्कूल एक्सपीरियन्स एक्सचेन्ज प्रोग्राम (आईएसएसई)' के अन्तर्गत तीन सप्ताह की शैक्षिक यात्रा पर जापान रवाना हो गया। जापान रवाना होने से पूर्व इस छात्र दल को विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर फूलमालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दी।


सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सीएमएस छात्र दल जापान के छात्रों के साथ क्लास में बैठकर पढ़ाई करेंगे एवं खेलकूल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा वहाँ के परिवारों में रहकर उनकी सभ्यता व संस्कृति से भी रूबरू होंगे। जापान की इस शैक्षिक यात्रा के दौरान छात्र दल का नेतृत्व सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की शिक्षक अनीता लालवानी एवं सबा हुसैन कर रही हैं। छात्र दल के सदस्यों में दर्शी तिवारी, अनुष्नवी यझीनी, अंकिता सिंह, प्रग्य गर्ग, राम अग्रवाल, श्रेष्ठ वर्मा, यशस्व जायसवाल एवं ओवैज आमिर शामिल हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post