सीएमएस इण्टर-कैम्पस एथलेटिक्स प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अलीगंज (प्रथम कैम्पस) चैम्पियन


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा इण्टर-कैम्पस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होमगार्ड मुख्यालय के मैदान पर किया गया, जिसमें सीएमएस के सभी 18 कैम्पस के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के बाल खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 50 अंक अर्जित कर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। जहाँ एक ओर बालकों की 800मी एवं 400मी दौड़ स्पर्धाओं में सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के मेधांश ने प्रथम स्थान अर्जित किया तो वहीं बालिकाओं की 200मी एवं 100मी दौड़ में स्टेशन रोड कैम्पस की वैश्णवी प्रथम रहीं। इसके अलावा, बालिकाओं की 800मी दौड़ में राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की अग्रिमा भटनागर, बालकों की 100मी दौड़ में  अरुणव अग्निहोत्री, बालिकाओं की 400मी दौड़ में अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की अवन्तिका, बालकों की 100मी दौड़ में अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के हर्षितांश ने प्रथम स्थान अर्जित किया।


        बालकों की लम्बी कूद में अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के सूर्यांश, बालिकाओं की लम्बी कूद में राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की तरवसी, बालकों की गोला फेंक प्रतियोगिता में अशर्फाबाद कैम्पस के नोमान, बालिकाओं की गोला फेंक प्रतियोगिता में अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की नन्दिनी, बालकों की चक्का फेंक प्रतियोगिता में चैक कैम्पस के मो. कासिफ एवं बालिकाओं की चक्का फेंक प्रतियोगिता में राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) की सृष्टि सिंह ने प्रथम स्थान अर्जित किया। बालकों की 4 गुणा 100मी रिले रेस में अलीगंज (प्रथम कैम्पस) ने जबकि बालिकाओं की 4 गुणा 100मी रिले रेस में गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ने बाजी मारी।


Post a Comment

Previous Post Next Post