पंड़ित छोटन लाल आईटीआई में भी याद किये गये महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। पंड़ित छोटन लाल आईटीआई में दो अक्टूबर के अवसर पर प्रख्यात् शिक्षाविद्व श्रीचन्द शास्त्री ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा व समस्त स्टाफ सहित प्रशिक्षुआंे ने भी महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यापर्ण किया।



इस अवसर पर आईटीआई के संस्थापन श्रीशास्त्री ने बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में सभी से गांधी-शास्त्री के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि उनके विचार किसी भी युग में बेमानी नहीं हो सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने का सुझाव देते हुए कहा कि हमें अपने आस-पास पूरी तरह सफाई का ध्यान देना चाहिए।
प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें सभी महापुरूषों के आदर्शों को अपने जीवन मंे उतारना होगा, ये उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि गांधी जी के अहिंसा, सत्याग्रह और स्वराज नाम के तीन हथियारों से अंग्रेज सरकार पूरी तरह परास्त हो गयी थी और अन्ततः उन्हें भारत छोड़कर जाने के लिए विवश होना पडा था। इस अवसर पर पाॅलीथिन के बहिष्कार का संकल्प लेते हुए पौधारोपण भी किया गया। 
कार्यक्रम में शक्ति सिंह, रोहित राठी, देव नारायण शर्मा, अरविन्द कुमार, अमित कुमार, भूपेन्द्र आदि का सराहनीय योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post