शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। देश की पहली तेजस एक्सप्रेस का शुभारम्भ कल 4 अक्टूबर, 2019 को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जं. स्टेशन से मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा किया जायेगा। यह ट्रेन 6 घंटा 15 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी, जो कि इस रूट की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस से 20 मिनट कम तथा अन्य ट्रेन से लगभग दो से ढाई घंटे कम है। यह देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी, जिसे रेलवे द्वारा संचालित न करके आईआरसीटीसी द्वारा संचालित किया जायेगा।
इस ट्रेन में सीट आरक्षण 60 दिन पूर्व किया जा सकता है जो केवल आईआरसीटीसी की बेवसाइट या मोबाइल एप 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' के द्वारा ही बुक किया जा सकता है। यात्री आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेन्ट से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे आरक्षण काउण्टर से इस ट्रेन के लिये बुकिंग नहीं होगी। 5 वर्ष से ऊपर के बच्चों का पूरा किराया लगेगा । इस ट्रेन में तत्काल या प्रीमियम तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं है। विदेशी यात्रियों के लिये इस गाड़ी के एक्सक्यूटिव श्रेणी में 05 तथा वातानुकूलित चेयरकार में कुल 50 सीटों का प्रावधान हैं। ट्रेन के प्रत्येक यात्री को 25 लाख रूपये का यात्रा बीमा आईआरसीटीसी द्वारा मुफ्त में दिया जायेगा। ट्रेन की निरस्त होने की दशा में टिकट स्वतः निरस्त हो जायेगा तथा किराये की पूरी वापसी की जायेगी। इसके लिये टिकट कैंसिल करने या टीडीआर फाइल करने की जरूरत नहीं होगी। ट्रेन में खानपान की सुविधायें उच्च गुणवत्ता की होगी जो एयर लाइन्स की तर्ज पर ट्राली द्वारा सर्व की जायेगी जिसका चार्ज टिकट में सम्मिलित होगा। इसके अतिरिक्त फ्री चाय एवं काफी हेतु वेंडिंग मशीने लगायी गयी है। ट्रेन के प्रत्येक कोच में आरओ वाटर फिल्टर लगाये गये है। यात्रियों को सुबह वेलकम टी, ब्रेकफास्ट, स्नैक्स, शाम को हाई टी, डीनर इत्यादि यात्रा प्रोग्राम के अनुसार सर्व किया जायेगा।
00501 लखनऊ जं.-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस उद्घाटन विशेष गाड़ी 04 अक्टूबर, 2019 दिन-शुक्रवार को लखनऊ जं. से 09.30 बजे प्रस्थान कर कानपुर से 10.45 बजे, गाजियाबाद से 15.05 बजे छूटकर नई दिल्ली 16.00 बजे पहुॅचेगी।
इस तेजस एक्सप्रेस का नियमित संचलन नई दिल्ली से 05 अक्टूबर, 2019 से तथा लखनऊ जं. से 06 अक्टूबर, 2019 से किया जायेगा ।
नियमित गाड़ी के रूप में 82501 लखनऊ जं.-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस सप्ताह छः दिन (मंगलवार छोड़कर) लखनऊ जं. से 06.10 बजे प्रस्थान कर कानपुर से 07.25 बजे, गाजियाबाद से 11.47 बजे छूटकर नई दिल्ली 12.25 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 82502 नई दिल्ली-लखनऊ जं. तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में छः दिन (मंगलवार छोड़कर) नई दिल्ली से 15.35 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद 16.11 बजे, कानपुर 20.40 बजे छूटकर लखनऊ जं. 22.05 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में वातानुकुलित कुर्सी यान के 09, वातानूकूलित एक्जीक्यूविट कुर्सी यान का 01 तथा जनरेटर यान के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगेगे। एक वातानुकूलित चेयरकार में कुल 78, एक्सक्यूटिव चेयरकार में 56 तथा पूरी गाड़ी में 758 सीटें हैं।