शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में इलेक्ट्रिकल इन्जिनियरिंग विभाग के छात्रों को इन्डस्ट्रीयल विजिट के दौरान इन प्लांट प्रशिक्षण हेतू 400 केवी सबस्टेशन जौली रोड मुजफ्फरनगर में विद्युत ट्रांसमिशन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
विद्युत विभाग के एस0डी0ओ0 इंजी0 श्री सुरेन्द्र पाल एवं जूनियर इंजी0 श्री विकास मौर्या ने संस्थान के 40 छात्रों को ग्रिड के रखरखाव तथा संचालन की पूर्ण जानकारी दी तथा उन्हे ग्रिड में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों जैसे रिएक्टर, आईसीटी, सीबीटी, लाईटिंग एरेस्टर, सर्किट ब्रेकर, वेव ट्रेप की विधिवत जानकारी दी। एसडीओ इंजी0 भूपेन्द्र ने छात्रों को मोक टेस्ट द्वारा ट्रांसफार्मर कूलिंग का संपूर्ण प्रशिक्षण दिया। तथा इंजी0 श्री श्रवण ने स्काडा, कन्ट्रोल पैनल और आरटीयू की सहायता से कन्ट्रोलिंग को समझाया। छात्रों ने विद्युत ट्रांसमिशन की जानकारियों को समझकर उत्साहित महसूस किया और उनका व्यवहारिक ज्ञान सवंर्द्धित हुआ।
संस्थान के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एसएन चौहान ने कहा कि इन्डस्ट्रीयल विजिट जैसी एक्टीविटि से छात्रों के अन्दर यह जागरूकता उत्पन्न होती है कि बीटेक कोर्स करने के बाद उन्हे कार्यस्थल पर कौन-कौन सी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना पड़ेगा और क्लासरूम में अध्ययन व व्यवहारिक ज्ञान में तालमेल बैठाना आ सकेगा। इंजीनियरिंग व्यवहारिक ज्ञान से ही आगे बढ़ती है जिसके लिये इन प्लांट ट्रेनिंग आवश्यक है।
संस्थान के प्राचार्य डा0 एके गौतम व विभागाध्यक्ष प्रो0 अंकुर सक्सेना ने छात्रों को प्लाँट में जाने से पहले सुरक्षा व सावधानियों के बारे में बताया। इन्डस्ट्रीयल विजिट में संबंधित विभागों के शिक्षकों में श्री संजीव कुमार, श्री मनोज गुप्ता ने अपना सहयोग प्रदान किया।