शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती के सुअवसर पर 'गाँधी सोलर यात्रा' कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर छात्रों को सौर ऊर्जा का अधिकाधिक उपयोग करने तथा परम्परागत ऊर्जा स्रोतों का उपयोग कम से कम करने का शिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यशाला का आयोजन आईआईटी मुम्बई के सहयोग से किया गया जिसमें सीएमएस के विभिन्न कैम्पस के लगभग 700 छात्रों ने अत्यन्त उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा सौर ऊर्जा की कार्य प्रणाली को समझा। छात्रों ने अपने विज्ञान के शिक्षकों की सहायता से पढ़ाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले लैम्प को जोड़ना सीखा। यह कार्यशाला सीएमएस के पर्यावरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सम्पन्न हुई, जिसमें सीएमएस के पर्यावरण कोआर्डिनेटर्स ने भी सक्रिय रूप से सहयोग किया। इस कार्यशाला का आयोजन सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी के निर्देशन में किया गया। कार्यशाला का समन्वयन सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की पर्यावरण कोआर्डिनेटर शालिनी श्रीवास्तव ने किया।