माँ



 

(डॉ. अवधेश कुमार "अवध"), शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।


जहाँ मातु के चरण पड़े

वैसा पावन कुछ धाम नहीं।

चरण  कमल  पूजन से पहले

लेना है आराम नहीं।

नवरात्रि  के  समय  स्वयं 

आयी माता द्वारे चलकर-

माँ की कृपा अगर हो जाए

फिर दूजे का काम नहीं।।


इंजीनियर प्लांट, मैक्स सीमेंट

चौथी मंजिल, एल बी प्लाजा,

जी एस रोड, भंगागढ़, गुवाहाटी

आसाम - 781005


Post a Comment

Previous Post Next Post