उल्लुओं को लेकर दुधवा में अलर्ट


शि.वा.ब्यूरो, लखीमपुर। दीपावली पर अंधभक्तों द्वारा उल्लुओं के अस्तित्व पर आने वाले सम्भावित संकट को देखते हुए उल्लुओं को लेकर दुधवा में अलर्ट जारी किया गया है। 
हिन्दू शास्त्रों में उल्लू को श्रीलक्ष्मी जी का वाहन बताया गया है। कुछ तांत्रिकों द्वारा यह प्रचारित किया जाता रहा है कि दीपावली की पूर्व रात्रि को उल्लू की बलि देने से लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और बलि देने वालों पर लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है अर्थात वे मालामाल हो जाते हैं। उल्लुओं के विषय में इस तरह की अफवाह को लेकर परेशान अफसरों ने दिवाली पर उल्लुओं की बलि की अफवाह से दूर रहने की अपील की है। इतना ही नहीं अफसरों ने उल्लुओं की बलि देने की उक्त अफवाह के चलते दुधवा में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दुधवा के उपनिदेशक ने लोगों से की अपील की है कि दीपावली पर उल्लू बलि से धन प्राप्ति की बात महज अफवाह है। दुधवा प्रशासन के अनुसरा इस समय दुधवा में 10 से 12 प्रजाति के उल्लू मौजूद हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post