हादसे को आमंत्रण दे रहा खुले में रखा ट्रांसफार्मर


शि.वा.ब्यूरो, शाहपुर। पीठ मैदान में रखा ट्रांसफार्मर किसी भी दिन हादसे का कारण बन सकता है शाहपुर पीठ मैदान मै रखे ट्रांसफार्मर से मोहल्ला गोकलपुर की सप्लाई की जाती है,  जिसकी  लीड बिल्कुल जल चुकी है और बिजली खंबे  के बिल्कुल नजदीक है। मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चे दिन भर वहां खेलते हैं, जो कि किसी भी दिन खतरनाक साबित हो सकती हैं, क्योंकि बच्चे खेलते खेलते खंबे के पास तक चले जाते हैं, मगर बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।शायद उनको किसी बड़े हादसा  का इंतजार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post