शि.वा.नई दिल्ली। पिछले साल के मुकाबले इस साल धनतेरस पर सोने की खरीदारी मांग कमजोर होने के कारण 50 फीसदी तक खरीदारी घट सकती है।
सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के आम बजट में महंगी धातुओं पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव ऊंचा होने से मांग कमजोर है। बाजार में तरलता के अभाव में नियमित मांग की हालत पहले से ही खराब है, दूसरी ओरं भाव ऊंचा होने से लोग निवेश से भी घबरा रहे हैं। देश में आर्थिक मंदी का माहौल होने से भी सर्राफा बाजार की रौनक फीकी हो गयी है। मुंबई में बीते शुक्रवार को 22 कैरट सोने का भाव 39,190 रुपये और 24 कैरट का 39,340 रुपये प्रति 10 ग्राम था। पिछले दिनों सोने का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने का भाव 1,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर रहा, इसके विपरीत पिछले साल पांच अक्टूबर को सोने का भाव 1,242.20 डॉलर प्रति औंस था।