गांधी जयंती पर पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों ने चलाया स्वच्छता अभियान


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की श्रृंखला में एक ओर कदम आगे रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय नई मंडी के अधिकारियों ने मंडल प्रमुख डा. एमपी सिंह के मार्गदर्शन व उपमंडल प्रमुख सुनील रावला के नेतृत्व में व्यापक सफाई अभियान चलाया।
पीएनबी के अधिकारियों ने हाथों में झाडू लेकर नई मंडी व उसके आसपास के क्षेत्र में सफाई की व लोगों को स्वच्छता व साफ सफाई के विषय में जागरूक किया और संदेश दिया कि स्वच्छता देश की प्रगति के साथ-साथ हम सबके भी हित में है।
इस अभियान में अरविंद सरोज, श्याम किशोर, अनिल गर्ग, हरिओम, एसके चावला, विजय, टीएन शर्मा, गौरव किशोर, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, मुकेश छाबडा, प्रकाश, वैभव शर्मा आदि मौजूद रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post