शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। कांग्रेस सेवादल के मुख्य कार्यालय पर भारत के मार्गदर्शक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्ष उल्लास के साथ बनाई गई।
इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रदीप राणा ने कहा कि समस्त समाज के व्यक्तियों को देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलकर ही हम देश के लिए कुछ कर सकते हैं और समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो हालात देश के इस समय चल रहे हैं, वह वास्तव में सोचनीय निंदनीय है। देश की प्रभुता को खतरा है हम सभी को एकजुट होकर इन दोनों महापुरुषों के सिद्धांतों पर चलना चाहिए जिससे हमारे देश को नई दिशा और स्वाभिमान प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश कश्यप, भावी प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष पद जानसठ मोमिन मलिक, फिरोज मलिक, ऋषि पाल कटारिया, विपिन कंसल, सोनू प्रजापति, बिरजू करण वाल, साहिल राजपूत, रिजवान सलमानी, फरमान गुर्जर, अरशद खेड़ी, नीरज पंडित व वसीम राजपूत आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।