शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज मुजफ्फरनगर के प्रांगण में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, इसमे बीफार्मा की छात्राओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने हाथों पर सुंदर आकृतियों में मेंहदी लगा कर प्रतिभा को उजागर किया तथा काफी आकर्षक ढंग से मेहंदी लगाने की कला को हाथों से हथेलियों पर उकेरा।
काॅलेज मिडिया प्रभारी विमल कुमार भारती के अनुसार प्रतियोगिता में बीफार्मा प्रथम वर्ष से बीफार्मा चतुर्थ वर्ष तथा एमफार्मा प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने हाउसवार हिस्सा लिया। निरीक्षण के बाद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को काॅलेज प्रबंधन ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियेागिता मे प्रथम स्थान बीफार्मा तृतीय वर्ष के छात्रा सुचेता गोस्वामी ने और दिृतीय स्थान बीफार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा स्तुति मित्तल ने प्राप्त किया तथा चतुर्थ वर्ष की छात्रा नाजिया तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की आयोजक डा0 वैशाली सिंह ने मेंहदी की उपयोगिता बताई। उन्होंने कहा कि मेंहदी लगाने की एक अलग से रश्म होती है। इस प्रतियेागिता की इन्चार्ज गार्गी गुप्ता व पल्लवी गौतम ने पुरस्कार विजेता छात्र-छात्राओ की सरहना की। इस उत्सव पर काॅलेज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने छात्राओं के हुनर की प्रशंसा की।
इस अवसर पर डाॅ0 क्षितिज अग्रवाल, सौरभ घोष, हरेन्द्र सिंह, आशिफ खान, प्रवीन कुमार, राबिया प्रवीन, शुभांगी गोयल, सुबोध कुमार, सोनू कुमार, रोहित, विनय, अतुल गुप्ता, सना जैदी, श्यामा तिवारी, राहुल कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।