शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में कम्प्यूटर साइंस एंड इन्जिनियरिंग एवं बायोटैक्नोलोजी विभाग द्वारा कोडिंग प्रतियोगिता तथा टैक्निकल रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कम्प्यूटर विभाग द्वारा सी0 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की प्रतियोगिता में बीटेक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डा0 योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उददेश्य छात्रों में प्रोग्रामिंग स्किल तथा विश्लेष्णात्मक सोच को विकसित करना है। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विभाग द्वारा छात्रों को पाँच प्रोग्राम्स दिये गये थे, जिन्हे एक निश्चित अवधि में पूरा किया जाना था। बायोटैक्नोलोजी विभाग में एक टैक्निकल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन का उददेश्य छात्रों में कल्पना शक्ति का विकास करना और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। विभागाध्यक्ष डा0 नवीन द्विवेदी ने बताया कि ये टैक्निकल रंगोलियां रोग प्रतिरोधकता, डीएनए संरचना, विभिन्न जीवाणु एवं विषाणु संरचनाऐं एवं उनके कार्य तथा प्रकाश संश्लेषण आदि विषयों पर आधारित है तथा बीटेक बायोटैक्नोलोजी के द्वितीय, तृतीय एवं अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राऐं प्रतिभाग कर रहे है।
इस अवसर पर कालेज के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एसएन चौहान ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में ये विश्लेष्णानात्मक तथा रचनातम्क होना भविष्य के लिये अनेक अवसर प्रदान करता है तथा शोध आदि में प्रमुख तत्व होता है। प्रो0 चौहान ने कहा कि टैक्नोलोजी में नित नये नवाचार कर सकते है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर कालेज में विभिन्न विभागों द्वारा इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती रहती है, जो के सर्वांगिण विकास के लिये बेहद आवश्यक है।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा0 एके गौतम, डीन डा0 पारेश कुमार ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।