दिव्यांग हेतु किट श्रवण यंत्र आदि उपकरण वितरण शिविर तहसील सदर में 21 व विकास खण्ड़ शाहपुर में 22 अक्टूबर को


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में सीएसआर योजनान्तर्गत जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, वाकिंग स्टिक, दृष्टिबाधितार्थ स्मार्ट केन, छडी एवं किट, कुष्ठ रोगी हेतु किट, मानसिक रोगी हेतु किट एवं श्रवण यंत्र आदि उपकरण प्रदान करने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 
परीक्षण शिविर में निगम के विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किया जायेगा, जिसके पश्चात वितरण शिविर में उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग वितरित किये जायेंगे। इच्छुक 21 अक्टूबर को तहसील सदर में प्रातः 10 से 2 बजे तक तथा 22 अक्टूबर को विकास खण्ड़ शाहपुर में प्रातः 10 से 2 बजे तक दिव्यांगजन अपने साथ - दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो फोटो एवं आय प्रमाण पत्र साथ लेकर आयेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post