पेंशन अदालत 22 अक्टूबर को


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 के आदेश के अनुपालन में 22 अक्टूबर 2019 को पेंशनर दिवस/अदालत आयोजित जिला पंचायत सभागार में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पेंशनर दिवस/अदालत में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों की समस्या का निवारण कराने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद के वरिष्ठ कोषाधिकारी को समन्वयक बनाया गया है। उन्होने बताया कि पेंशनर दिवसय/अदालत में  पेंशन सम्बन्धी कठिनाईयों का निराकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिन पेंशन भोगियों की पेंशन सम्बन्धी कोई समस्या है तो वह 22 अक्टूबर 2019 को आयोजित होने वाले पेंशन दिवस/अदालत में 11 बजे चैधरी चरण सिंह सभागार में उपस्थित हो। 
 जिलाधिकारी ने बताया कि पेंशन अदालत में केवल वहीं पेंशन भोगी अपने प्रत्यावेदन के साथ उपस्थित होंगे, जिनकी कोई पेंशन सम्बन्धी समस्या हो। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सभी सम्मानीय पेंशनरो के द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-2018 व 2018-2019 में दाखिल करायी गयी इन्कम टैक्स रिटर्न (आरटीआर) की छाया प्रति कोषागार कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करा दे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post