शि.वा.ब्यूरो, बहराइच। साहित्य समाज का दर्पण है, साहित्य कोमल हृदयों से निकली अभिव्यंजना हैं। नारियों के हृदय के भावों को धार प्रदान करने हेतु शालिनी तिवारी बहराइच द्वारा अभिव्यंजना नारी सुवास मंच की स्थापना श्रद्धांजलि शुक्ला अंजलि कटनी की उपस्थिति में की गई।
अभिव्यंजना नारी सुवास मंच पर त्रिदिवसीय साहित्य सृजन प्रतियोगिता आयोजित होगी, पर श्रेष्ठ रचना को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक प्रतियोगिता हेतु नवीन विषय प्रदान किए जाएँगे। विशेष दिन काव्य पाठ का भी आयोजन होगा, जिसमें प्रतिभाग करने वाली रचनाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। समाचार पत्रों में गतिविधियों का प्रकाशन, मासिक पत्रिकाओं एवं अर्धवार्षिक साझा संकलन के साथ कलम को धार देकर हिंदी साहित्य को समृद्ध करना ही एक मात्र मंच का उद्देश्य हैं।
अभिव्यंजना नारी सुवास मंच पर त्रिदिवसीय साहित्य सृजन प्रतियोगिता आयोजित होगी, पर श्रेष्ठ रचना को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक प्रतियोगिता हेतु नवीन विषय प्रदान किए जाएँगे। विशेष दिन काव्य पाठ का भी आयोजन होगा, जिसमें प्रतिभाग करने वाली रचनाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। समाचार पत्रों में गतिविधियों का प्रकाशन, मासिक पत्रिकाओं एवं अर्धवार्षिक साझा संकलन के साथ कलम को धार देकर हिंदी साहित्य को समृद्ध करना ही एक मात्र मंच का उद्देश्य हैं।