शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन बाबरी मस्जिद मामले, मोबलिंचिंग, एनआरसी व देश के वर्तमान हालात पर मंथन के लिए जमीयत उलेमा ए हिंद (अरशद गुट) द्वारा दो दिवसीय मजलिस ए मुंतजिमा का जलसा 19 व 20 अक्टूबर को देवबंद में आयोजित किया जाएगा। इसमें जमीयत वर्किंग कमेटी के देशभर से करीब पांच हजार जिम्मेदार शिरकत करेंगे।
बता दें कि देश में मुसलमानों की सबसे बड़ी तंजीम जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी द्वारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर देश के वर्तमान हालात पर चर्चा के बाद पहली बार मजलिस ए मुंतजिमा का जलसा बुलाया गया है। जिसके चलते सभी लोगों की निगाहें इस जलसे की ओर लग गई है। 19 व 20 अक्टूबर को देवबंंद के ईदगाह रोड स्थित मौलाना मदनी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाला यह जलसा तीन चरणों पर आधारित होगा। प्रथम चरण 19 अक्टूबर सुबह 9 बजे, दूसरा चरण शाम बजे, तीसरा चरण 20 अक्टूबर की सुबह 9 बजे होगा। इसके बाद शाम को 6 बजे जलसा आम के साथ जलसा सम्पन्न हो जाएगा। जलसे में देश भर के जमीयत के करीब पांच हजार पदाधिकारी शिरकत करेंगे। दो दिवसीय जलसे में बाबरी मस्जिद मामले, मोबलिंचिंग, एनआरसी, देश के वर्तमान हालात, मुसलमानों के सामने आने वाली परेशानियों, आलमे इस्लाम की बेचैनी, आपसी भाईचारे, साम्प्रदायिक सौहार्द समेत अन्य गम्भीर मुददों पर मंथन किया जाएगा। चर्चा है कि मौलाना अरशद मदनी कश्मीर मुद्दे पर भी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।