मनोज पाल, मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले गांव मिर्जाटिल्ला के युवाओं ने अपने गांव में एक नई पहल की शुरुआत की। मिर्जाटिल्ला बंजारा युवा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने पूरे गांव में दीपावली के शुभ अवसर पर सफाई अभियान चलाया।
बता दें कि दीपावली पर सभी अपने घरों की साफ सफाई करते है। लोग खरीदारी करते हैं। कोई मिठाई खरीदता है, कोई पटाखे घर लाता है। ऐसे में जब अधिकतर लोग दीपावली की खरीदारी में व्यस्त हैं, इन युवाओं ने दीपावली के अवसर पर गांव की एक एक गली एक एक नाली और नालों को एक अभियान चलाकर साफ किया।
सभी युवा साथियों ने मिलकर आज यह प्रण भी लिया कि मैं दीपावली पर ही नहीं, बल्कि सप्ताह का एक दिन अपने गांव को जरूर दिया करेंगे। हिंदू युवा वाहिनी मोरना ब्लाॅक के अध्यक्ष विनोद राठौड़ ने कहा कि साफ-सफाई रखना हमारा प्रथम दायित्व है। अगर हम अपने मोहल्ले और गलियों की साफ सफाई रखेंगे तो बीमारियां नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का स्वागत करते हैं।