शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि स्वंय सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सुदृढ करने के उददेश्य से उनके द्वारा बनाई जा रही सामग्री व उत्पादों को आम जन तक भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि स्वंय सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी व उनकी बिक्री के लिए नुमाईश मैदान में 20 अक्टूबर से सरस मेले चल रहा है। जहां पर सभी स्वंय सहायता समूह द्वारा अपने अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर उन्हे बेचा जा रहा है। स्वमं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए 80 स्टाॅल लगाये गये है। विभिन्न सहायता समूहों द्वारा अपने अपने उत्पादों का प्रदर्शन व ब्रिकी की जा रही है।
दीपावली के त्यौहार पर सब अपने अपने घरों के लिए कुछ न कुछ सामान अवश्य खरीदते है। उन्होने कहा कि स्वंय सहायकता समूह जो भी सामान या उत्पाद तैयार करते है उनका सामान बेचने के लिए मार्किट/स्टाॅल प्रशासन द्वारा लगाया गया है। उन्होने कहा कि यह सरस मेला 25 अक्टूबर तक लगेगा। जो कि साय 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक चल रहा है और जनपदवासी अपनी अपनी जरूरतांे का सामान यहां से खरीदकर ले जा रहे है। यहां सिरका, गुड, हैण्डलूम, उम्दा फर्नीचर दीपावली की झालर, दीये, मोमबत्ती, एन्टीक सामान आदि की स्टाॅल लगाई गई है। साथ ही फूड कोर्ट भी बनाया गया है। उन्होने बताया कि मेले में बैग, आचार, ड्रेस, दीपावली की तोरण,माला, फैन्सी दीये, लोई, गुड आदि सामानों की स्टाॅल लगाई गयी है।