2 अक्टूबर को हजारो दीये जलाकर स्वच्छता अभियान व प्लास्टिक मुक्त मुजफ्फरनगर का संदेश दिया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद के हृदय स्थल शिव चौक पर जिला प्रशासन,सेक्युलर फ्रंट, पैगामे इंसानियत, गुड़ खांडसारी, सयुक्त व्यापार मंडल,स्काउट गाइड द्वारा स्वच्छता अभियान व प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर एक सब ही के सहयोग से अनोखी पहल की गई, जिसमें जनपद के व्यापारियों, सामाजिक संगठन, स्कूली बच्चों,राजनीतिक  व सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा एक साथ, एक समय हजारों दिए जलाकर स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त मुजफ्फरनगर का संदेश पूरे देश को दिया। इस मौके पर शानदार रंगोली बनाने वालों को समानित भी किया गया।


इस अवसर पर व्यापारियों व विभिन्न समाजिक लोगो ने  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को पॉलिथीन भेटकर जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाने  की मुहिम में पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन  दिया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व अपर जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट  द्वारा जनपद के लोगों को प्लास्टिक मुक्त मुजफ्फरनगर बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई।


कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट ,गौहर सिद्दीकी, आसिफ राही,सभासद  मनोज ,राजीव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर स्वास्थ अधिकारी सदर बलजीत व कृष्ण गोपाल, राकेश त्यागी ,स्काउट गाइड का भरपूर सहयोग रहा।

मौके पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सतपाल अंतिल  एसपी सिटी, डॉक्टर दीक्षा शर्मा, सीओ सिटी, डॉक्टर सुभाष शर्मा, रेवती सिंगल, संजय मित्तल, श्रीमोहन तायल, बॉबी सभासद, इरफान अल्वी, इरशाद अहमद, बॉबी तारीक अहमद, शाहवेज राव ,बदर खानदिलशाद पहलवान,अमीर आजम कल्लू,फैजान अंसारी, शहजाद कुरैशी,पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष काजी मोहम्मद अली, दिनेश बंसल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post