माँ दर्शन दो


शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र (नीरज त्यागी)


शेर की सवारी,
माँ लगे बड़ी प्यारी,
आँखों मे मुस्कान धरे,
एक बार आजाओ मेरे द्वारे।


अष्ट भुजा धारी,
माँ,राक्षसों की संहारी,
माँ लगे बड़ी ही प्यारी,
दरबार फिर बुलाओ माँ भवानी।


त्रिशूल,गदा धारी,
माँ करे शेर की सवारी,
मंद मंद मुस्कान चेहरे पे,
आशीष मुझे भी दो एक बारी।


ग़ाज़ियाबाद ( उत्तर प्रदेश ).


Post a Comment

Previous Post Next Post