सेवा शिविर में मर्मदाब चिकित्सा पद्धति से किया कांवडियों का उपचार
सचिन गुप्ता, खतौली। कांवड़ सेवा शिविर में स्वर्गीय लाल रामचंद्र साहब रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष शांति दूत डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता "मानव" ने एक अनोखी पहल की। उन्होंने कावड़ यात्रियों के लिए पांच हजार साल पुरानी चिकित्सा पद्धति मर्मदाब चिकित्सा के माध्यम से उपचार किया। डॉ ग…