नृसिंह अखाड़ा में श्रावणी कीर्तन आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर।  श्री नृसिंह अखाड़ा शिव मंदिर में आदर्श भक्त मंडल द्वारा सावन महीने के दुसरे सोमवार को धर्मपरायण बिमला देवी हनुमान जैन उनके पुत्र हर्ष पुत्रवधु आकांक्षा मुख्य यजमान के रूप में पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन करवाया गया। पंडित मदन झा ने जैन परिवार को पूजन करवाया। 

स्थानीय गायकों द्वारा लगातार दो घंटे भगवान् शिव हनुमान एवं अन्य देवी देवताओं के भजन प्रस्तुत किया गया। 
अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल ने सभी का अभिनंदन किया वही सचिव हरीश काबरा ने जैन परिवार मंदिर समिति भक्तों गायकों एवं बङी संख्या में आये आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पूजारी अर्नेश मिश्र ने आरती की आरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। जैन दंपति ने भक्तों का धन्यवाद किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post