संदिग्ध परिस्थितियों में एसएसबी के जवान की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सचिन गुप्ता, खतौली। थाना क्षेत्र के गांव पमनावली के रहने वाला युवक आसाम के गुवाहाटी क्षेत्र में एसएसबी की यूनिट में बैतौर जवान के रूप में तैनात था। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। जवान का शव लेकर आए यूनिट के कर्मचारियों के साथ नोकझोंक करते हुए परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद परिजन शव गांव ले गए हैं। 

गांव पमनावली निवासी प्रवीण पुत्र शेरपाल सिंह सशस्त्र सीमा बल  की रायफल यूनिट में तैनात था। बताया जा रहा है कि प्रवीण 16 जुलाई को अपनी छुट्टी पूरी होने के बाद तैनाती स्थल पर चला गया था,  सोमवार रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। बुधवार लगभग साढ़े आठ बजे एसएसबी के जवान उसका शव लेकर खतौली थाने पहुंचे। शव को  देखकर परिजनों के साथ  ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जवान की मौत का स्पष्ट कारण जानने की बात कही।  परिजनों का आरोप है कि एसएसबी ने प्रवीण की मौत की जांच नहीं कराई है। आसाम के पुलिस अधिकारी  संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। साथ में तैनात अन्य जवानों से भी पूछताछ नहीं की गई है। मौत को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जानकारी पर एसडीएम अपूर्वा यादव, सीओ राम आशीष यादव ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया। उन्होंने एसएसबी के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि मृतक जवान के परिजनों को विभाग से मिलने वाली सभी सुविधा मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post