जनपद के 40 विद्यालयों में तैनात होंगे प्रशिक्षक, बालिकाओं को सिखायेंगे आत्मरक्षा के तरीके

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक द्वारा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों से सामना करने एवं मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने हेतु जनपद के चयनित 40 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे अध्ययनरत बालिकाओं को 03 माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि इसके लिए मार्शल आर्ट मे ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी या इसके समकक्ष योग्यताधारक प्रशिक्षक की नियुक्ति की जानी है। उन्होंने बताया कि इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 09 अगस्त तक जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय से आवेदन प्रारूप प्राप्त करके जमा कर सकते हैं। 

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 09 अगस्त के उपरान्त कोई आवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालय मे प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उपरान्त सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा प्रति माह 5000 रूपये की दर से मानदेय प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षक को तीन माह के लिए केवल 15000 की धनराशि ही मानदेय के रूप में देय होगी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण जनपद के 40 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में तीन माह हेतु प्रतिदिन 40 मिनट की अवधि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु ऐसे खिलाडियों का चयन किया जायेगा, जिसके पास मार्शल आर्ट मे ब्लैक बेल्ट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र होगा और वो ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयांे मे भी कार्य करने हेतु इच्छुक हो। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षक के रूप मे यथा सम्भव महिला प्रशिक्षक का ही चयन किया जायेगा। महिला प्रशिक्षक न मिलने की स्थिति मे ही पुुरूष प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा।

Comments