शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के कृषि संकाय, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा बेसिक साइंस विभाग द्वारा भविष्य के पेशेवरों को आकार देने में शिक्षकों के अमूल्य योगदान का सम्मान करते हुए, बड़े उत्साह और समर्पण के साथ शिक्षक दिवस मनाया। समारोह की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ हुई, जिनका जन्मदिन 5 सितंबर पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर तीनों संकाय के सदस्य श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार, प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डॉ. विनीत कुमार शर्मा, कपिल धीमान बाहय प्रवेश समन्वयक, विभागाध्यक्ष डॉ. नईम के द्वारा किया गया।इस अवसर पर छात्रों ने शिक्षकों को समर्पित गायन, कविता पाठ और नाटकों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें कृषि शिक्षा के प्रति समर्पण और योगदान के लिए उत्कृष्ट संकाय सदस्यों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने छात्रों में ज्ञान के पोषण और नवाचार को प्रेरित करने में शिक्षकों के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं, जो हमें प्रगति और ज्ञानोदय की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक ज्ञान और बुद्धि के मार्ग को प्रकाशित करने वाले मार्गदर्शक प्रकाश हैं। वे केवल विषय ही नहीं पढ़ाते; वे सपनों को पोषित करते हैं, जुनून जगाते हैं और जीवन भर चलने वाले मूल्यों का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का हर पाठ, प्रोत्साहन का हर शब्द और धैर्य का हर क्षण एक छात्र के जीवन पर एक अमिट छाप छोड़ता है।
श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल ने कहा कि आज हम उन मार्गदर्शक सितारों का जो मन को आकार देते हैं, प्रतिभाओं को पोषित करते हैं और सपनों को प्रेरित करते हैं। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डा0 ओमप्रकाश कुशवाह, मयंक, कहकशा मिर्जा तथा शिवानी बर्मन, बेसिक साइंस विभाग से डॉ. पूजा तोमर, डा रीतु पुंडीर, डॉ स्वेता राठी, डॉ अंजलि जाखड़, डॉ. प्रवीण मलिक, डॉ. सूरज सिंह, डॉ. रत्ना किरण, डॉ. संतोष, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. उमेरा रहमानी, डॉ. राजकुमार, डॉ. ओपी कुशवाहा एवं विभाग के समस्त छात्र छात्राए मौजूद रहे।
श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल ने कहा कि आज हम उन मार्गदर्शक सितारों का जो मन को आकार देते हैं, प्रतिभाओं को पोषित करते हैं और सपनों को प्रेरित करते हैं। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डा0 ओमप्रकाश कुशवाह, मयंक, कहकशा मिर्जा तथा शिवानी बर्मन, बेसिक साइंस विभाग से डॉ. पूजा तोमर, डा रीतु पुंडीर, डॉ स्वेता राठी, डॉ अंजलि जाखड़, डॉ. प्रवीण मलिक, डॉ. सूरज सिंह, डॉ. रत्ना किरण, डॉ. संतोष, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. उमेरा रहमानी, डॉ. राजकुमार, डॉ. ओपी कुशवाहा एवं विभाग के समस्त छात्र छात्राए मौजूद रहे।