मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। एनसीसी बटालियन के पूर्व एनसीसी कैडेट आज चेन्नई के ओटीए से पास आउट होने के बाद आईए में अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए। एनसीसी एनईआर निदेशालय के तत्वावधान में 3 असम बटालियन एनसीसी, सिलचर को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि 2020-23 बैच के पूर्व एनसीसी कैडेट कैडेट देबांकुर दास, जीसी कॉलेज के एसयूओ शिवाशीष सिंघा और एनआईटी के यूओ उज्ज्वल कुमार को 06 सितंबर 2025 को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया से अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वे क्रमशः प्रतिष्ठित जेएके एलआई रेजिमेंट, गोरखा राइफल्स और आर्मी एयर डिफेंस में शामिल होंगे। उनकी उपलब्धि एनसीसी के सिद्धांतों, अनुशासन, नेतृत्व और स्वयं से पहले सेवा को दर्शाती है और साथ ही पूरे पूर्वोत्तर के कैडेटों को प्रेरित करती है। हम उनके सैन्य करियर में सफलता की कामना करते हैं।
एनसीसी के पूर्व कैडिट भारतीय सेना मे नियुक्त होने से खुशी की लहर
byHavlesh Kumar Patel
-
0