भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त का 138वाँ जन्म दिवस गौरव दिवस के रूप में 10 सितंबर को

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल ने बताया कि भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त का 138 वाँ जन्म दिवस, बुधवार 10 सितम्बर को है। उन्होंने बताया कि पिछले 02 दशक में देश भर में संयोजकों द्वारा आयोजित जन्म दिवस समारोहों में 17-18 लाख लोगों ने पंडित पन्त को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष जन्म दिवस समारोह में परम्परा के अनुसार अनेक विशिष्ट एवं गणमान्य माहनुभाव, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, कूटनीतिज्ञ इत्यादि तथा पूर्व रक्षा मंत्री केसी पन्त एवं इला पंत सांसद 12 वीं लोकसभा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे है। 

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग, सांस्कृतिक विभाग, खेल विभाग, स्कूल एवं कॉलेजों में पंडित पन्त के जन्म दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि समारोह के कुछ यादगार पलों को सोशल मीडिया के पेज www.facebook. com/pantpath में शामिल किया गया है, जिसे 09 लाख से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट www.pantpath.org को जल्दी जी लांच किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त का 137 वाँ जन्म दिवस समारोह सम्पूर्ण भारत में लगभग 70 स्थानों पर मनाया गया, जिनमें दिल्ली, लखनऊ, बरेली, प्रयागराज, नैनीताल, पन्तनगर एवं पंडित पन्त की जन्मस्थली खूँट प्रमुख थे।  


Post a Comment

Previous Post Next Post