सांसद सुष्मिता देव ने मुख्यमंत्री डाॅ. हेमन्द विश्व शर्मा पर किया पलटवार, लगाये कई गम्भीर आरोप

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मुख्यमंत्री डाॅ. हेमन्द विश्व शर्मा पर पलटवार करते हुए सांसद सुष्मिता देव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री असम में विभाजन पैदा कर रहे हैं। सुष्मिता देव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस उस रास्ते पर चलने को तैयार नहीं है, जिस पर भाजपा चल रही है। उन्होंने आरोप  लगाया कि मुख्यमंत्री समेत सत्तारूढ़ दल का बंगाली विरोधी रवैया है। उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएए के मामले में हिंदू बंगालियों को सबसे ज्यादा वंचित रखा गया है, तो फिर हिंदू बंगाली कैसे सुरक्षित हैं? सुष्मिता देव ने कहा कि सीएए भाजपा का फ्लॉप शो है। उन्होंने कहा कि सीएए के जरिए भाजपा हिंदू बंगालियों को विदेशी जैसा दिखाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बेवजह झूठ न बोलने की अपील की। उन्होंने सवाल उठाया कि सत्तारूढ़ दल ने हिंदू बंगालियों के लिए अब तक क्या किया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन हिंदू बंगाली पीछे हट जाएँगे, भाजपा की कमर टूट जाएगी। उन्होंने लोगों से सत्तारूढ़ भाजपा और असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया।

बता दें  कि असम के मुख्यमंत्री डाॅ. हिम्मत विश्व शर्मा अपने दौरे के दौरान सिलचर में दो प्रतिमाओं का अनावरण करने के बाद कहा था कि सुष्मिता हिंदुओं को बांटने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि बराक के हिंदू बंगाली सुरक्षित हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post