नगर पालिका परिषद में विकेंद्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्षमता संवर्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज नगर पालिका परिषद में विकेंद्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्षमता संवर्धन हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर नेपाल सिंह द्वारा कचरा के प्रकार, डोर टू डोर कलेक्शन, सोर्स सेग्रीगेशन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, होम कम्पोस्टिंग, कम्युनिटी कम्पोस्टिंग, एमआरएफ सेंटर, आरआरआर सेंटर, आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा वार्ड वार स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों के लिए प्रशिक्षण करायें। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर डोर-टू डोर कलेक्शन, सोर्स सेग्रीगेशन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं होम कम्पोस्टिंग के बारे में वार्ड के निवासियों को जागरूक करें। 

कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार, सीबीएम लिपिक राहुल कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर निशांत कुमार सहित वार्ड सभासद, नगर पालिका स्टाफ और सफाई नायक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post